नई दिल्ली
भारत की स्टार पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा ने हाल ही में इतिहास रच दिया है। अवनि लेखरा ने फ्रांस में आयोजित पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर अचूक निशाना लगाया। भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ चेटौरौक्स पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा को फ्रांस के चेटौरौक्स 2022 में एक और स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“Chateauroux2022 में एक और स्वर्ण जीतने के लिए @AvaniLekhara पर हमें गर्व है।
नई ऊंचाइयों को छूने का उनका दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है। मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”
Thank you so much Hon'ble Prime Minister Sir for your blessings and best wishes! It's a new and shining India which is inclusive, giving us wings to achieve our dreams. With your continued support, we will break new grounds in sports and make our country proud.
Jai Hind! 🇮🇳 https://t.co/JguAzb9bK8— Avani Lekhara अवनी लेखरा PLY (@AvaniLekhara) June 12, 2022