नए कोरोना वैरिएंट पर पीएम ने बुलाई मीटिंग:बेहद तेज रफ्तार वाले साउथ अफ्रीकन वैरिएंट पर अफसरों के साथ करेंगे बैठक

  • कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण के खतरे को देखते कई देश अलर्ट
  • एयरपोर्ट पर सख्ती के निर्देश, अफ्रीकी देशों से आने वालों की जांच
  • B.1.1.529 कोरोना का सबसे नया स्ट्रेन, साउथ अफ्रीका में 75% मरीज

नई दिल्ली

Uttarakhand

दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से भारत के साथ ही दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना पर बैठक करेंगे। मीटिंग में सरकार के टॉप अधिकारी शामिल होंगे। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल मीटिंग में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी।

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (बी.1.1.529) को ओमीक्रोन नाम दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसका नामकरण करने के साथ ही इसे इसे वैरिएंट आफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। यानी Omicron अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट है। इससे पहले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को भी इसी श्रेणी में रखा गया था। इसके साथ ही पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की चिंता फिर बढ़ गई है। कई देशों ने दक्षिण से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाना शुरू कर दिया है। अमेरिका, ब्रिटेन, इटली और इजरायल समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका, लेसेटो, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजांबिक, नाबिया और इस्वातिनी के लिए उड़ानें बंद कर दी हैं। नीदरलैंड समेत और कई देश इसी तरह के उपाय करने पर विचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *