काशी के कोतवाल की शरण में पीएम देउबा: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पहुंचे वाराणसी, जगह-जगह हुआ स्वागत

वाराणसी।

Uttarakhand

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ। सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पर वह एयर इंडिया के विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर नेपाल के पीएम का मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी स्‍वागत किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्‍नी और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

Uttarakhand
Uttarakhand

एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वाले रास्ते में देउबा के स्वागत के लिए सुबह से ही लोकनृत्य और संगीत शुरू हो गया था। बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन-पूजन के बाद दोपहर 2 बजे शेर बहादुर देउबा वाराणसी से रवाना हो जाएंगे।

काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के पीएम के स्वागत में लोकनृत्य करते कलाकार। ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं।
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के पीएम के स्वागत में लोकनृत्य करते कलाकार। ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं।
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
काशी विश्वनाथ धाम में नेपाल के प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बाबा कालभैरव मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा ने दर्शन-पूजन किया।
बाबा कालभैरव मंदिर में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा ने दर्शन-पूजन किया।
नेपाल के पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मयूर नृत्य करते कलाकार।
नेपाल के पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर मयूर नृत्य करते कलाकार।
वाराणसी में 15 जगहों पर नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही लोकनृत्य और वाद्य यंत्रों पर वादन का कार्यक्रम शुरू हो गया था।
वाराणसी में 15 जगहों पर नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही लोकनृत्य और वाद्य यंत्रों पर वादन का कार्यक्रम शुरू हो गया था।
नेपाल के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम को फूल-मालाओं और भारत-नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम को फूल-मालाओं और भारत-नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया है।
Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *