नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू होने के बाद आज 100 करोड़ वैक्सीन लगाने के टास्क को भारत सरकार ने पूरा कर लिया है। इस खास अवसर पर केंद्र सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की गई हैं। 100 करोड़ वैक्सीन को सफलतापूर्वक लगाए जाने को लेकर सरकार द्वारा खास कार्यक्रम और योजनाएं बनाई गई हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पल पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
“हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया है।