- पीएम मोदी की बंगाल में कल होने वाली रैली रद्द
- पीएम शुक्रवार को कोरोना के हालात पर करेगे हाईलेवल बैठक
हिम शिखर ब्यूरो
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया है। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में कल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होना था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कल कोरोना की मौजूदा स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा’’।
पीएम मोदी कल शुक्रवार को ताबड़तोड़ मीटिंग करेंगे। इसमें पीएम मोदी सबसे पहले सुबह 9 बजे कोरोना संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वह कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर 12.30 बजे पीएम वीड़ियो कांफ्रेसिंग के जरिए देश के बड़े आक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे।