उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर हैं। वे दिल्ली से सुबह 8.30 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सीएम पुष्कर धामी ने स्वागत किया। PM सबसे पहले उत्तरकाशी के मुखबा गए और मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन-पूजन किया। मुखबा स्थित गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। मुखबा मां गंगा का शीतकालीन प्रवास है। पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।

प्रधानमंत्री इसके बाद एक पैदल यात्रा और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद हर्षिल में एक रैली को संबोधित करेंगे। मुखवा में PM के स्वागत के लिए गांव को फूलों से सजाया गया है। व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है।