हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत का श्रेय जनता को दिया और कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने, मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत आत्मनिर्भर भारत, ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत है। नई दिल्ली में आज पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की यह जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। मोदी ने कहा कि यह सबका साथ, सबका विकास की विजय है। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीता है और वंचितों को तरजीह देने तथा देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीता है।
पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर, देश के हर नागरिक के दिल में जीरो टॉलरेंस बन रही है। आज देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई प्रभावी है, तो वह भाजपा ही है। भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान छेड़ रखा है, उसको भारी जनसमर्थन मिल रहा है। यह उन दलों, नेताओं को मतदाता की साफ-साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म महसूस नहीं करते। उन लोगों को आज देश की जनता ने साफ-साफ संदेश दे दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में देश को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि वे कहते रहते हैं कि उनके लिए चार जातियां महत्वपूर्ण हैं – महिलाएं, युवा, किसान और गरीब। इनके सशक्तिकरण से देश मजबूत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन चारों जातियों के लोगों ने भाजपा के प्रति उत्साह दिखाया है और हर गरीब को लगता है कि उसकी जीत हुई है। श्री मोदी ने कहा कि पहली बार मतदान करने वाला हर मतदाता और हर पिछड़ा व्यक्ति, भाजपा की जीत में अपनी विजय महसूस कर रहा है क्योंकि वे विकसित भारत देखना चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि आज देश के युवाओं में ये विश्वास लगातार बढ़ रहा है कि सिर्फ भाजपा ही उनकी आकांक्षाओं को समझती है और उनके लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि देश का युवा जानता है कि भाजपा सरकार युवा हितैषी है और उनके लिए नए अवसर पैदा करने वाली है।
मोदी ने कहा, इन नतीजों की गूंज दुनिया भर में होगी और विश्व स्तर पर निवेशक भारत की विकास क्षमता के बारे में आश्वस्त होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व देख रहा है कि भारत के लोग एक मजबूत और स्थिर सरकार के लिए वोट करते हैं।