नई दिल्ली
नेशनल वॉर मेमोरियल में जवानों को सलामी देने गए पीएम मोदी ने कुर्ता-पजामा पहने थे। गले में मणिपुर का गमछा और सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी पहनी थी। इस टोपी की खासियत, इस पर बना ब्रह्मकमल है।
पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी
जब आज पीएम मोदी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे तो उन्होंने उत्तराखंड की टोपी पहने हुए नजर आए। इसके बाद से उत्तराखंड के लोग सोशल मीडिया पर इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और टोपी को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री की टोपी की विशेषता यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और उसमें उत्तराखंड का ही राज्य पुष्प ब्रह्मकमल अंकित है। पीएम हर बार उत्तराखंड में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पूजा के समय इस फूल ब्रम्हकमल का इस्तेमाल करते हैंं।
उत्तराखंड के सीएम ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।
आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022