पीएम मोदी आज शिमला में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे, किसान सम्मान निधि की किस्त भी करेंगे जारी

नई दिल्ली

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी शिमला में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी रैली में  देश भर के 17 लाख लोगों से वर्चुअली जुड़ेंगे। गरीब कल्याण सम्मेलन सुबह करीब 9:45 बजे शुरु होगा। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री समेत सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 11 बजे रैली में शामिल होंगे।

लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे PM

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए शिमला के रिज मैदान पर तैयार किया गया मंच।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए शिमला के रिज मैदान पर तैयार किया गया मंच।

सम्मेलन के दौरान PM अलग-अलग मंत्रालयों की ओर से जारी स्कीम के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार, देश भर में आयोजित किए जा रहे संवाद का उद्देश्य जनता से स्वतंत्र और स्पष्ट फीडबैक हासिल करना है। वहीं, लोगों के जीवन में लाभकारी स्कीम की अहमियत समझना है।

रोड शो में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:50 पर शिमला पहुंचेंगे। यहां उनका पारंपरिक वाद्य यंत्रों किन्नौरी वाद्य यंत्र, ढोल-नगाड़ा और नरसिंगा से स्वागत होगा। इस दौरान वह सीटीओ से रोड शो भी निकालेंगे। राज्य सरकार ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं।

ये रहेगा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल

10:55- प्रधानमंत्री शिमला पहुंचेंगे

10:55-11- प्रधानमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत होगा

11:5- मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी

11:25 प्रधानमंत्री स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे

11:30- देश को संबोधित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *