BJP Parliamentary Party meeting: भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली

Uttarakhand

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हासिल करने के बाद आज दिल्ली में पार्टी के संसदीय दल की मीटिंग शुरू हो गई है। दिल्ली के अंबेडकर भवन में जारी इस मीटिंग में PM मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। PM थोड़ी देर में मीटिंग को संबोधित करेंगे।मीटिंग की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डाका स्वागत किया गया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी और नड्डा को बड़ी माला पहनाकर जीत की बधाई दी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की वापसी से पार्टी नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले भी बुलंद हैं। संसदीय दल की इस बैठक में आगामी राज्यों में विधानसभा के चुनावों के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन होगा।

भाजपा की बंपर जीत पर PM मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्मान किया गया।
भाजपा की बंपर जीत पर PM मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्मान किया गया।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे PM मोदी।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे PM मोदी।

जीत पर मोदी बोले थे- होली 10 मार्च से शुरू हुई
पांच में से चार राज्यों में जीत पर 10 मार्च की शाम को ही दिल्ली भाजपा कार्यालय में बड़ा जश्न मनाया गया था। उस दौरान मोदी ने कहा था, ‘आज हमारे कार्यकर्ताओं ने जीत का चौका लगाया है। उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए थे, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है। अभी नड्डा जी ने विस्तार से बताया कि उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। तीन राज्य यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *