देर रात पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ:PMO ने ‘हैकिंग’ के दौरान हुए ट्वीट को अनदेखा करने को कहा

नई दिल्ली

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट शनिवार देर रात हैक हो गया था. जिसके बाद उस पर बिटकॉइन से जुड़ा एक ट्वीट पोस्ट किया गया. हालांकि कुछ ही देर में इस ट्वीट को प्रधानमंत्री के इस आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा लिया गया. उनका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित है. इस मामले में अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट किया है और लोगों से कहा है कि हैकिंग के दौरान हुए किसी भी ट्वीट को अनदेखा करें.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा है, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल के साथ छेड़छाड़ हुई है. मामला ट्विटर तक पहुंचा गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया. उस संक्षिप्त अवधि में जब अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, साझा किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.’

रात 2.11 बजे हुआ था अकाउंट हैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था. रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.’ दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार भी इस हैकिंग का पता लगाने में जुट गई है. सरकार इस बात को जानने में जुट गई है कि इस हैकिंग के पीछे कौन था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *