देवदूत बनकर आई पुलिस :शिवपुरी के निकट खाई में गिरे बुजुर्ग की पुलिस ने बचाई जान

नई टिहरी।

Uttarakhand

टिहरी जनपद के मुनी की रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी के पास एक बुजुर्ग सड़क पर चलने के दौरान अचानक खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद बुजुर्ग की जान बच गई है।

Uttarakhand

मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ दूरी पर खाई में एक बुजुर्ग गिर गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर बुजुर्ग को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भेजा।

Uttarakhand

शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान 75 वर्षीय दर्शन लाल निवासी ग्राम पट्टी दोगी थाना मुनिकीरेती के रूप में हुई है। बताया बुजुर्ग के सिर में 10 टांके आए हैं। डॉक्टर ने बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर बताई है। बताया कि गाँव को जाते समय पैदल चलते समय शायद चक्कर आने की वजह से बुजुर्ग खाई में गिर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बुजुर्ग की जान चली जाती। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *