विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ऑब्जर्वर ने ली पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक

नई टिहरी

Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। ऐसे में चुनाव को लेकर अब पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस कड़ी में आज पुलिस पर्यवेक्षक अधिकारी (ऑब्जर्वर) दिवाकर शर्मा (IPS), हिमाचल प्रदेश कैडर द्वारा जनपद टिहरी का भ्रमण कर विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों और कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधानसभा चुनाव को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर  नवनीत सिंह भुल्लर, एस0एस0पी0 टिहरी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों/कार्यवाही के अंतर्गत जनपद में बने 23 जोन, 95 सेक्टर, 911 पोलिंग स्टेशनों सहित सामान्य, क्रिटिकल, वल्नरेबल पोलिंग बूथों तथा इन पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल का विवरण, जनपद में विधानसभावार नियुक्त FST/SST टीमों की जानकारी, जनपद में कम्युनिकेशन प्लान व कम्युनिकेशन की समस्या से संबंधित 36 शैडो एरिया मतदेय स्थलों का विवरण, विगत लोकसभा/ विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने संबंधी पंजीकृत अभियोगों के विवरण सहित वर्तमान चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित अभी तक पंजीकृत हुए अभियोगों तथा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के पश्चात से जनपद पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाहीयों के अंतर्गत 107/116/151 सीआरपीसी में 162 मामलों में 834 व्यक्तियों को पाबंद मुचलका किए जाने, गुंडा एक्ट में 5 व्यक्तियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट, अवैध शराब के 19 पंजीकृत अभियोगों में लगभग ₹4,30,696/- की 575 लीटर अवैध शराब, अवैध चरस के तीन अभियोगों में लगभग ₹1,81,600/- की 1.816 किग्रा चरस, ₹1,68,000/- की अवैध नगदी सहित 22 किलो चांदी के जब्तीकरण, जनपद में रेगुलर पुलिस से संबंधित 96% लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करवाए जाने, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस द्वारा बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग में किए जा रहे चालान, बूस्टर डोज लगे कार्मिकों का विवरण सहित विधानसभा चुनाव में जनपद को प्राप्त पुलिस बल तथा उनके भोजन/ विश्राम व्यवस्था तथा अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता आदि के संबंध में पुलिस पर्यवेक्षक अधिकारी को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद पुलिस की तैयारियों/कार्यवाही की सराहना की गई।

बैठक में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के अतिरिक्त राजन सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल), महेश चंद्र बिंजोला (क्षेत्राधिकारी टिहरी), सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (क्षेत्राधिकारी सदर) आर0के0 चमोली (क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर), अस्मिता ममगांई (क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन), निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत (प्रभारी , चुनाव सैल) प्रेम बाबू (आशुलिपिक, एसएसपी टिहरी) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *