चारधाम यात्रा: आपदा से लड़ने का टिहरी पुलिसकर्मियों ने लिया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण

नई टिहरी

Uttarakhand

आगामी चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत प्राकृतिक आपदाओं/दुर्घटनाओं में व अन्य रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजे जाने से पूर्व आकस्मिक परिस्थितियों के दौरान घायलों के जीवन को बचाने के उद्देश्य से आज यातायात कार्यालय मुनीकीरेती, टिहरी गढ़वाल में नियुक्त यातायात कार्मिकों द्वारा “प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर” में प्रतिभाग कर प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लिया गया।

S.S.P टिहरी  नवनीत सिंह भुल्लर की पहल व दिशा-निर्देशन में ऋषिकेश स्थित ‘Prevent Preventable Death Foundation & Trust’ नामक एनजीओ द्वारा यातायात कार्मिकों को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण शिविर में N.G.O के संस्थापक डॉक्टर श्री अवनीश कटियार व उनकी टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, एक से अधिक घायलों की अवस्था में सर्वप्रथम किस घायल को अस्पताल पहुंचाया जाए, डूब रहे व्यक्तियों को किस प्रकार बचाया जाए आदि के संबंध में प्राथमिक उपचार के माध्यम से कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

शिविर में यातायात निरीक्षकगण सिद्धार्थ कुकरेती व संदीप तोमर सहित हेड कां0 यातायात चमन सिंह, हेड कां0 गुरु प्रसाद सहित अन्य यातायातकर्मी व होमगार्ड कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *