देहरादून।
नमस्कार,
आज गुरुवार है, तारीख 20 जनवरी; माघ मास, कृष्ण पक्ष और द्वितीया तिथि।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है. अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही एक बार फिर पारा लुढ़कना शुरू हो गया है. एक बार फिर जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैंं.
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ‘आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के राष्ट्रीय शुभारंभ समारोह में भाषण देंगे.
आज बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती
उत्तराखंड बीजेपी के टिकट का ऐलान गुरुवार यानी आज हो सकता है. केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड टिकट का ऐलान कर सकता है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के चुनाव न लड़ने के फैसले और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे पत्र के बाद कुछ सीटों पर समीकरण बदल गए हैं. ऐसे में कुछ सीटों पर टिकट बदले भी जा सकते हैं।वहीं, त्रिवेंद्र को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
उत्तराखंड कांग्रेस के लिए टिकटों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में मंथन हो सकता है. सूत्रों के अनुसार आज शाम दिल्ली में सीइसी की बैठक होने की उम्मीद है. तय टिकटों पर सीइसी की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी. ऐसे में 21 जनवरी को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.