सियासी हलचल:उत्तराखंड में ठिठुरन के बीच जारी है सियासी गर्मी, आज इन चुनावी खबरों पर बनी रहेगी नजर

देहरादून।

Uttarakhand

नमस्कार,
आज गुरुवार है, तारीख 20 जनवरी; माघ मास, कृष्ण पक्ष और द्वितीया तिथि।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है. अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही एक बार फिर पारा लुढ़कना शुरू हो गया है. एक बार फिर जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैंं.

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ‘आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के राष्ट्रीय शुभारंभ समारोह में भाषण देंगे.

Uttarakhand

आज बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती

उत्तराखंड बीजेपी के टिकट का ऐलान गुरुवार यानी आज हो सकता है. केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड टिकट का ऐलान कर सकता है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के चुनाव न लड़ने के फैसले और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे पत्र के बाद कुछ सीटों पर समीकरण बदल गए हैं. ऐसे में कुछ सीटों पर टिकट बदले भी जा सकते हैं।वहीं, त्रिवेंद्र को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Uttarakhand

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए टिकटों को लेकर गुरुवार को दिल्ली में मंथन हो सकता है. सूत्रों के अनुसार आज शाम दिल्ली में सीइसी की बैठक होने की उम्मीद है. तय टिकटों पर सीइसी की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी. ऐसे में 21 जनवरी को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *