कल होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

नई टिहरी।

Uttarakhand

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ जनपद टिहरी की शेष 488 पोलिंग पार्टियां आज बौराड़ी स्टेडियम से अपने मतदेय स्थलों के लिए हुई रवाना। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच सेंटर बौराड़ी स्टेडियम में स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच सेंटर बौराड़ी स्टेडियम में परिवहन ईंधन व्यवस्था कांउटर, फूड कांउटर आदि का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से जानकारी हासिल की। साथ ही मॉनिटरिंग कक्ष से भी सभी व्यवस्थओं को जायजा लिया।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए चुनाव संबंधी अवश्य दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना आपकी जिम्मेदारी है। कहा कि किसी भी तरह से अव्यवस्था न हो इसका ध्यान रखें, ओवर स्पीड पर विशेष निगरानी रखें, और अगर ऐसा कुछ भी होता है, तो उसकी 1950 पर भी कम्पलेंट कर सकते हैं। कहा की मतदेय स्थल की संवेदनशीलता एवं गोपनीयता बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल मतदान करवाने हेतु सुभकामनाएं दी।

Uttarakhand

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की प्राथमिकता ईवीएम और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा करना है। कहा कि पोलिंग बूथ पर पहुंचने पर परिसर में सभी व्यवस्थाएं चैक कर लें और पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी दशा में न जायें, जब तक कि पीठासीन अधिकारी ने कहे। कहा कि अपने जोनल, सैक्टर और थाने के सम्पर्क नम्बर रखना सुनिश्चित करें। बाहर मतदाताओं से कोविड गाइड लाइन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, किसी से अनावश्यक बात न करें। 06 बजे मतदान की समाप्ति पर गेट के अन्दर जितने मतदाता हों उन्हें पर्ची देकर गेट बन्द कर दें और जिनके पास पर्ची है, उन्हीं को मतदान हेतु भेजें। कहा कि आपकी डूय्टी तब तक रहेगी, जब तक कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन सुरक्षित कलेक्शन सेंटर आईटीआई नई टिहरी नहीं पहुंच जाती हैं और पीठासीन अधिकारी आपको कार्यमुक्त नहीं करता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में मतदान हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण होने के बाद जनपद 951 पोलिंग पार्टियों में से दूरस्थ मतदेय स्थलों की 463 पोलिंग पार्टियां 12 फरवरी, 2022 को जबकि शेष 488 पोलिंग पार्टियां आज बौराड़ी स्टेडियम टिहरी गढ़वाल से अपने-अपने मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों द्वारा नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत बोराडी टिहरी गढ़वाल में स्थापित जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की टेबलों से ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई। मतदान हेतु वाहनों को रवाना करने से पूर्व वाहन चालकों का स्वस्थ परीक्षण और वाहनों की यांत्रिक जांच सुनिश्चित की गई। वहीं 43 हिमाच्छदित मतदेय स्थलों में से 20 मतदेय स्थलों के लिए आज रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक साजो सामान उपलब्ध कराया गया है। साथ ही पोलिंग पार्टियों को रास्ते के लिए पानी, बिस्कुट, फ्रूटी आदि ड्राई सामग्री के पैकेट भी दिए गए हैं।

Uttarakhand

जनपद के 951 मतदेय स्थलों में से आज रवाना होने वाली 488 पोलिंग पार्टियां में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली की 47, देवप्रयाग की 26, नरेन्द्रनगर की 116, प्रतापनगर की 93, टिहरी की 149 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी की 57 पोलिंग पार्टिया शामिल हैं। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *