पोस्टर फाड़ शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं कुछ लोगःविधायक राजेश

रुद्रपुर: किच्छा क्षेत्र में कुछ दिन पहले श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के फ्लैक्स उतार कर फेंकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने इस घटना पर नाराजगी जताई और बिना नाम लिए कांग्रेस नेता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने तराई में कांग्रेस के एक बड़े नेता पर शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

Uttarakhand

किच्छा शहर में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में लगाए गए बैनर और पोस्टरों को फाड़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्श कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। विधायक राजेश का कहना है कि श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के जुड़े सदस्यों ने शहर में अभियान से जुड़ी कुछ फ्लैक्स लगाई गई थीं। लेकिन बीते बुधवार को कुछ लोगों ने फ्लैक्स फाड़कर फेंकवा दिया. ताकि शहर का माहौल खराब किया जा सके।

वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक शुक्ला ने बिना किसी का नाम लिए इस पूरे प्रकरण में तराई के बड़े कांग्रेस नेता के शामिल होने की भी बात कही है। उन्होंने कहा की जिन्होंने रुद्रपुर में दंगा भड़काने का काम किया है उनके मनसूबों पर पानी फिर गया और वहां की जनता ने उन्हें नकार दिया। ऐसे लोग जो आज किच्छा की ओर देख रहे हैं, मुझे लगता है कि फ्लैक्स फड़वाने में इन्हीं लोगों का हाथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *