नई टिहरी।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चंबा में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद नेगी भट्ट को छात्र संसद का प्रधानमंत्री व कोमल को सचिव चुना गया। इसके साथ ही छात्र लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया से भी रूबरू हुए।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मतदान के माध्यम से छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री प्रमुख पद पर प्रमोद नेगी और करन टांक प्रधानमंत्री उपप्रमुख चुने गए। इसके साथ ही सेनापति प्रमुख पद पर आशुतोष भट्ट और उपप्रमुख पद पर अजय सिंह चुने गए। मंत्री प्रमुख पद पर विपिन डोभाल, उपप्रमुख पद पर शिवम नेगी चुने गए। अध्यक्षा प्रमुख पद पर साक्षी भट्ट और उपप्रमुख पद पर खुशी रावत चुनी गई। वहीं सचिव पद पर कोमल प्रमुख और कशिश रावत उपप्रमुख चुनी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने छात्र-छात्राओं को देश के सबसे बड़े लोकतंत्र की विशेषताएं बताई और निष्पक्ष चुनाव के लिए छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर चुनाव विजयप्रकाश उनियाल, महावीर नेगी, सुरजीत पुण्डीर, केशवानंद मैठाणी, प्रीति परमार, सुष्मिता राणा, राकेश कठैत, रविंद्र राणा, अरूण सेमवाल, सोहन लाल, गणेश, राहुल आदि उपस्थित थे।