धर्मध्वजा की तैयारी शुरू, प्रयागराज से मंगाया जा रहा विशेष कपड़ा

हरिद्वार: धर्मनगरी में होने वाले महाकुंभ 2021 का धार्मिक दृष्टि से आगाज हो चुका है। अखाड़ों में लगने वाली धर्मध्वजा अखाड़ों में पहुंच चुकी है, जिसके बाद अखाड़ों के कुंभ से संबंधित सभी मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं।

Uttarakhand

निरंजनी अखाड़े के साथ-साथ आनंद और अटल अखाड़े की धर्मध्वजा भी अखाड़े में पहुंच चुकी है। निरंजनी अखाड़े की धर्मध्वजा आगामी 27 फरवरी को फहरायी जाएगी।

इसके साथ ही आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा भी उसी दिन फहरायी जाएगी। इसके बाद अखाड़े में कुंभ को लेकर होने वाले मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। धर्म ध्वजा के संबंध में निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि धर्मध्वजा की लकड़ी अखाड़ों में पहुंच चुकी है।

यूं तो यह लकड़ी 100 फीट की होनी चाहिए लेकिन कुछ कमी रहने पर इसमें दूसरी लकड़ी बांधकर उसको पूरा किया जाता है। रविंद्र पुरी ने बताया कि संन्यासियों के अखाड़े में 52 मणियां होती हैं।

Uttarakhand

जिसके प्रतीक के रूप में धर्मध्वजा में 52 बंद लगाए जाते हैं, जोकि हर एक हाथ के फैसले पर लगाए जाते हैं। इसके बाद धर्मध्वजा के सबसे ऊपर अखाड़े का प्रतीक भगवा रंग की ध्वजा चढ़ाई जाती है।

वहीं, इस अवसर पर अखाड़े के महंत प्रेम गिरी ने बताया कि 27 फरवरी को अखाड़े में धर्मध्वजा फहरायी जाएगी। इसका शुभ मुहूर्त सुबह 8.20 का निकाला जा चुका है।

Uttarakhand

उसी के अनुसार सभी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशेष तौर पर बैंड भी लगाया गया है। साथ ही धर्मध्वजा पर लगने वाला कपड़ा विशेष तौर पर प्रयागराज से मंगाया जा रहा है जो जल्दी अखाड़े में पहुंच जाएगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *