उत्तराखंड प्रवास : जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज के आगमन की तैयारियां जोरों पर

हल्द्वानी।

Uttarakhand

गोवर्धनमठ पुरी पीठ के श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के आगामी उत्तराखंड आगमन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी में बैठक सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम प्रभारी एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र झा ने आयोजन के बारे में बताते हुए कहा कि जगदगुरु का पावन सानिध्य, दिव्य दर्शन एवं शुभ आर्शीवचनों से लोगों को काफी लाभ होगा। कहा कि लोगों में जिस तरह का उत्साह है उससे तो हमें विश्वास है कि शंकराचार्य जी का प्रवास अविस्मरणीय रहेगा।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस मौके पर हल्द्वानी क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी  मनोज पाठक, राजकुमार केसरवानी, अतुल गुप्ता, नरेश गुप्ता, दीपक बिष्ट डॉ विनय कुल्हाड़ी, आशीष रावत, हेम कांडपाल, चंदन सिंह बिष्ट,चमन सिंह नित्या, हंस लोक के महंत, प्रमोद बिष्ट, महेंद्र बिष्ट , कमल पड़ालिया, कमल अघरिया, बी एस धनिक, मोहन पाठक, हरीश फुलेरा, कमल फुलेरा, अरुणा टंडन, कपिल अग्रहरि कई ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान एवं धर्मानंद पाठक , भावना पाठक, हेमा पांडे, निर्मला पाठक, तिवारी, दीप पांडे  ने एक स्वर से कुमाऊं क्षेत्र में शंकराचार्य जी के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए भव्य आयोजन की रूपरेखा पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किए। 

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *