प्रमुख वन संरक्षक ने किया नरेन्द्रनगर वन प्रभाग का दौरा, वन विभाग की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी नरेन्द्रनगर वन प्रभाग दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई रेंजों में किए जा रहे का निरीक्षण  किया। विभाग के कार्य की सराहना की।


नई टिहरी

Uttarakhand

प्रमुख वन संरक्षक (Hoff) राजीव भरतरी नरेन्द्र नगर वन प्रभाग के दौरे पर सकलाना रेंज के वटवाल धार पहुंचे। उन्होंने हेवल नदी पुनर्जीवन परियोजना के अन्तर्गत गंजर श्रोत मे किये गये मृदा एवं जल संरक्षण कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्रनगर धर्म सिंह मीणा ने हेंवल नदी पुनर्जीवन की जानकारी देते हुए बताया कि नदी को पुनर्जीवित करने के लिए उसका अध्ययन उद्गम स्थल से अंतिम छोर तक किया गया। नदी को पानी देने वाली स्प्रिंग्स और स्ट्रीम का चयन कर सभी को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इससे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी आ रही है।

इसके बाद प्रमुख वन संरक्षक ने रौशलीखाल में बनाये गये मड हाऊसों, डायनिंग हाल, कीचन व वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को जोड़ने की बात कही। जिस पर डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि इस दिशा पर कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर भागीरथी वृत्त धीरज पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र नगर उप वन प्रभाग  मनमोहन सिंह बिष्ट तथा सकलाना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *