दुःखद : नहीं रहे प्रधानाचार्य राज्यपाल सिंह परमार, शोक

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच शादी-समारोह में शामिल होना एक प्रधानाचार्य के जीवन पर भारी पड़ गया। राजकीय इंटर कालेज मंदार में तैनात प्रधानाचार्य राज्यपाल सिंह परमार पिछले सप्ताह एक शादी में शामिल होने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए। शुक्रवार को उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जाखणीधार के कोट गांव निवासी राज्यपाल सिंह परमार ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राजकीय इंटर कालेज चंबा से ग्रहण की। उच्च शिक्षा स्वामी रामतीर्थ परिसर पुरानी टिहरी से हुई। इसके बाद उनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दमदेवल में हुई। अभी वर्तमान में राज्यपाल सिंह परमार राजकीय इंटर कालेज मंदार में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। इसी वर्ष उनका रिटायरमेंट भी होना था। लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था।

शादी में शामिल होना पड़ा भारी
प्रधानाचार्य राज्यपाल सिंह परमार एक सप्ताह पूर्व अपने रिश्तेदारों की शादी में सम्मिलित होने के लिए गए थे। शादी कार्यक्रम में जाते ही उन्हें बुखार आ गया और उनकी तबियत बिगड़ गई। जिस पर उनका तुरंत उपचार शुरू हुआ। जांच के बाद पता चला कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

कुछ गाइड लाइन का पालन करने को नहीं तैयार
कोरोना काल में इन दिनों शादी-विवाह की धूम मची हुई है। लेकिन हैरानगी की बात यह है कि कई लोग शादी कार्यक्रमों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा तब है कि जब एक छोटी सी गलती में कोरोना चपेट में ले सकता है। इसलिए जरूरी होने पर ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होएं।

One thought on “दुःखद : नहीं रहे प्रधानाचार्य राज्यपाल सिंह परमार, शोक

  1. पत्रकारिता मे एवम स्थानीय समाचारो के आदान-प्रदान मे हिमशिखर के अग्रणी रहने पर अपनी ख्याति की ओर अग्रसर है। हिमशिखर के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये :- के पी सकलानी “निष्णात “, सेवानिवृत्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी लोनिवि तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष- वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था ‘उत्तराखंड ‘ (पंजीकृत) हाल- श्री नगेला पुरम (दौड़वाला ), पोस्ट- मोथरोवाला, देहरादून 9690217092

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *