टिहरी : चुनाव प्रचार सामग्री की छपाई और प्रिंटिंग प्रेस पर रहेगी निर्वाचन की नजर

नई टिहरी

Uttarakhand

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कार्यालय नई टिहरी में पोस्टल बैलेट पेपर और ईवीएम बैलेट पेपर के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत एक-एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हर कार्य के लिए समय निर्धारित करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए मतदान कराने हेतु पूर्णतया तैयार रहें। उन्होंने नोडल ऑफिसर पोस्टल बैलेट पेपर को निर्देशित किया कि पुलिस, आरटीओ और होमगार्ड में नोडल अधिकारी नामित करते हुए पहले उन्हें पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करा दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक सेवाओं के विभागाें को नोडल अधिकारी के माध्यम से कार्मिकों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दें। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को पोस्टल बैलेट पेपर छपवाने का वर्क ऑर्डर तैयार करने, विगत चुनाव में छापी गई सामग्री का नमूना शेयर करने के तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रिंटिंग प्रेस का स्थलीय निरीक्षण करने तथा निर्वाचन सामग्री का क्रॉस चैक करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने चुनाव सामग्री छपवाने संबंधी एकाउंट का रख-रखाव, रजिस्टर, लिफाफे, मोहर आदि तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों हेतु नगरपालिका परिषद् टिहरी में पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गये बूथ में विधान सभा वाइज टेबिल, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉंग रूम आदि अन्य व्यवस्थाओं को देख लें।

Uttarakhand
Uttarakhand

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे जबकि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस.के. बर्तवाल एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेन्द्र शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *