हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: नई टिहरी शिशु मंदिर में विद्या भारती के आचार्यों को आधुनिक कम्यूटर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विद्या भरती के आचार्यों डिजिटल वचुर्अल प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिकतम शिक्षा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पृथ्वीकुल के निर्देशक अभिषेक ने बताया मौजूदा वक्त में कंप्यूटर शिक्षा समाज के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक कौशल व ज्ञान नितांत जरुरी है। सरस्वती विद्या मंदिर हरिद्वार के पूर्व छात्र अभिषेक ने महसूस किया है कि आचार्यो व विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से दुनिया की आधुनिकतम शिक्षा देने के लिए किसी न किसी को आगे आना होगा।
इस संन्दर्भ में पृथ्वीकुल ट्रेनिंग वोर्कशाॅप सरस्वती शिशु मंदिर C ब्लॉक, नई टिहरी में दो दिवसीय वार्कशाॅप का आयोजन किया। जिसमें 10 विद्यालयों से 18 अध्यापको ने प्रतिभाग किया है वर्कशॉप में फंडामेंटल ऑफ़ कप्यूटर, विद्यालय प्रेजेंटेशन, शैक्षिक सामग्री का निर्माण व हरिद्वार लैब में बानी सामग्री का कक्षा कक्ष में उपयोग करने के साथ डिजिटल विद्यालय समेत AI का शिक्षा में उपयोग होने वाले टूल्स का प्रैक्टिकल उपयोग कराया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधाचार्य अनिल नैथानी, भगत भंडारी, शीश राम कोठियाल , अनिल उनियाल जी ,धनपाल गुनसोला, आचार्यो में पूजा , कविता रावत, पृथ्वीकुल अंकित उपस्थिति थे ।
वर्चुअल विद्यालय की उपयोगिता को समझते हुए , एक ऑनलाइन सेशन भी कराया गया जिसमे कैलिफ़ोर्निया से टेक महिंदरा के बिज़नेस हेड व न्यू यॉर्क से अद्वितीय बिरला के ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर राज शेखर जी जुड़े !
पूरे प्रशिक्षण मेंआचार्यो को उन सभी शैक्षिक टेक्नोलॉजी की प्रैक्टिस कराई गयी जो उन्हें वर्तमान व भविष्य में काम आएगी ! आचार्यो की प्रतिक्रिया भी बहुत सहरानीय रही ! इस पूरे कार्यो को आचार्य टेहरी की विभिन्न स्थानों से आये विध्य्लयो में जा कार अपने सहपाठियों को सीखाएंगे और फिर छात्रों को इसका सीधा लाभ होगा !
इसी प्रकार से लगभग 10 साल से उत्तराखंड 500 से अधिक प्रशिक्षण हो चुके है !जिसका पूर्व में विध्य्लायो को बहुत लाभ मिला था ! और अब और नई बहुत सारे लैब बनाकर उत्तराखंड को टेक्नोलॉजी शिक्षा में सबसे आगे ले जाने का प्रण लिया है !और दिन रात इस पर कार्य करते हुए सार्थक करते में लगे है
“हर सप्ताह होगी ऑनलाइन क्लास ”
जिसमे देश , विदेश से छात्र जुड़ेंगे और सीधा बच्चो को लाइफ स्किल्ल्स , करियर काउंसलिंग के साथ विषय से संबधित ज्ञान देंगे !
सरस्वती विद्या मंदिर, हरिद्वार के पूर्व छात्र बने “टेक्नोलॉजी मेन”
अभिषेक विद्या भारती के पूर्व छात्र है और पृथ्वीकुल संस्था के निर्देशक भी है। वो इंजीनियर ग्रेजुएट है। 10 से अधिक देशों के लोगो के साथ टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रहे है। अपने 8 से अधिक सालों से उत्तराखंड के हर कोने में टेक्नोलॉजी पहुचाने में लगे हैं। बहुत से देशों के लोग आपके संपर्क से विद्यलयो में आकर निस्वार्थ शिक्षा देने आते है। अपने मना से मुन्यासरी तक के विद्यालयो तक के विद्यालयो को टेक्नोलॉजी से जोड़ा है। उन्होंने कई बन्द विद्यालयो को नई थीम पर चलाया है और नए तरीके से विद्यालाय चलाए हैं। साथ ही उत्तराखण्ड के बहुत से विद्यालयो को डिजिटल संसाधन भी उप्लब्ध कराए है।