कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने छात्र हित में कार्यों को त्वरित एवं नियमानुसार करने पर बल दिया। साथ ही विश्वविद्यालय के उत्थान के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर कार्य करने की वचनबद्धता व्यक्त की।
कुलपति के बारे में जानिएः
यूटीयू के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश ही नहीं, बल्कि विश्व में ख्याति प्राप्त शिक्षाविद हैं। प्रोफेसर ओंकार हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सबसे वरिष्ठतम प्रोफेसर हैं। वे 17 दिसंबर 2013 से 28 अप्रैल 2017 तक मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर और उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ में भी कुलपति के पदीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
प्रोफेसर ओंकार सिंह कई महत्वपूर्ण संस्थाओं जिनमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एनबीए, आईआईटी कानपुर, आईआईटी-बीएचयू बनारस, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जन नायक चंद्र शेखर विश्वविद्यालय बलिया समेत कई उच्च तकनीकी संस्थाओं में विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य रहे। जहां उन्होंने अपनी लग्नशीलता, कर्मठता के दम पर अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है।