प्रो सीएस नेगी बने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वित्त अधिकारी

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल के कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो सीएस नेगी ने विवि मुख्यालय पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय की मुख्य वित्त अधिकारी के गत एक फरवरी से चिकित्सा अवकाश पर होने के कारण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएस रावत द्वारा उन्हें कार्यवाहक वित्त अधिकारी का कार्यभार सौंपा है। बता दें, प्रो सीएस नेगी विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में वाणिज्य संकाय में हैं। इससे पूर्व प्रो सीएस नेगी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं उत्तरकाशी में सेवाएं दे चुके हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

वित्तीय नियमों और अधिनियमों में अच्छी पकड़ रखने वाले प्रो नेगी की कार्यशैली साफ छवि की रही है। वे अपने दायित्वों के प्रति कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ रहे हैं। विश्वविद्यालय में कार्यवाहक वित्त अधिकारी रहने के दौरान उनकी प्राथमिकता लम्बित बिल भुगतान, बजट संरचना कार्य इत्यादि एवं विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना एवं श्रेष्ठ बनाना है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *