प्रो मनमोहन सिंह रौथाण बने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति। प्रो रौथाण वर्तमान में विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं।
श्रीनगर: प्रो मनमोहन सिंह रौथाण हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2024 को पूरा हो गया था। केंद्रीय विवि एक्ट के तहत कुलपति की नियुक्ति न होने तक कार्यरत कुलपति को अस्थायी तौर पर पद पर बने रहने या विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर को कार्यवाहक तौर पर कुलपति नियुक्त करने का प्रावधान है।
बता दे की एचएनबी गढ़वाल विवि में कुलपति का पद रिक्त होने से अव्यवस्थाएं हावी हो रही हैं। गढ़वाल विवि की प्रशासनिक व्यवस्थाएं कार्यवाहक अधिकारियों के भरोसे चल रही हैं। जिस कारण सभी प्रशासनिक कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। विवि में कुलपति का पद रिक्त होने के कारण डिग्री अनुभाग में छात्रों के आवेदन पत्रों का ढेर लगा हुआ है। जिससे गुस्साए छात्रों ने पिछले दिनों कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर आक्रोश जाहिर किया था। छात्रों का कहना है कि कहा कि कुलपति न होने कारण छात्रों को डिग्री, मार्कशीट समेत विवि से संबंधित अन्य दस्तावेज निकालने के साथ ही विवि के प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। विवि में कुलपति नियुक्त न होने के कारण दीक्षांत समारोह भी नहीं करवाया जा रहा है।