अच्छी खबर: जल्द सभी घरों में शुद्ध पेयजल की होगी आपूर्ति

नई टिहरी

Uttarakhand

नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना के अन्तर्गत सभी उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके लिए जल संस्थान की ओर से फिल्टर मीडिया को बदले जाने का कार्य किया जा रहा हैै।

जल संस्थान अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द्र नौटियाल ने पेयजल उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि वर्तमान में नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना के अन्तर्गत एम०पी०एस० भैैंतोगी में पूर्व स्थापित फिल्टर प्लांट की फिल्टर मीडिया पुरानी होने के कारण पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिस कारण फिल्टर मीडिया को बदले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें लगभग एक सप्ताह का समय और लगने की सम्भावना है।

अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द्र नौटियाल ने सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रतिदिन की जा रही जलापूर्ति का सैम्पल इस शाखा में स्थापित NABL से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट में कुछ मात्रा में टर्बिडिटी ( Turbidity ) मानकों से अधिक आ रही है, किन्तु शेष पैरामीटर मानकानुसार ही प्राप्त हो रहे है।

नौटियाल ने कहा कि पेयजल का उपयोग करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि पेयजल टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाय, पेयजल भण्डारण के कुछ समय पश्चात ही पेयजल का उपयोग करें, वर्षाकाल के दौरान पेयजल अच्छी तरह से उबालकर ही प्रयोग में लायें। उनके द्वारा सभी पेयजल उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *