देहरादून।
उत्तराखंड में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ था। सूबे में सबकी नजरे टिकी हुई थी कि आखिर बीजेपी किसको उत्तराखंडा का मुख्यमंत्री बनाएगी। इस सवाल का जवाब प्रदेश के लोगों को मिल गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक देहरादून में आयोजित की गई। इसी बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया।
भाजपा विधायकों की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे।
पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में कई विधायकों ने आलाकमान से आग्रह किया कि उनकी सीट खाली कर ली जाए और पुष्कर सिंह धामी को वहां से चुनाव लड़ाया जाए। लगभग 11 दिनों के मंथन के बाद आखिरकार फैसला गया है और पुष्कर सिंह धामी को कह दिया गया है की वो सीएम की शपथ लें। वही अब 23 को शपथ लेने के बाद पुष्कर धामी 6 महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधायक बनना होगा। इसके लिए किसी विधायक की सीट खाली की जाएगी।
धामी को मिल गया है इनाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए थे। बीजेपी ने उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। इस वजह से बीजेपी को नया नेता चुनने में दिक्कत आ रही थी। इस वजह से बहुमत होने के बाद भी बीजेपी अभी तक राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं कर पाई। युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से छह माह पहले CM बनाया गया था। धामी ने सक्रियता दिखाई, जिससे BJP चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए। ऐसे में उत्तराखंड में शानदार जीत का इनाम पुष्कर सिंह धामी को मिला है।