आफत की बारिश:दो दिन में 34 की मौत; नैनीताल और काठगोदाम के बीच रेल लाइन बही, हल्द्वानी में पुल टूटा

Uttarakhand

देहरादून

उत्तराखंड के कुमाऊं में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश जमकर क़हर बरपा रही है। भूस्खलन, मकान ढहने, आदि कारणों से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को नैनीताल में सबसे ज्यादा 21 की मौत हुई है। जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं।

गांवों को शहरों से जोड़ने वाले करीब एक दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग बंद हैं। इससे राहत बचाव कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में काठगोदाम रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली रेलवे लाइन भी बह गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाढ़ से मौत होने पर परिवार को 4 लाख रु. देने की घोषणा की है।

CM ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं, उनकी सुरक्षा के सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चारधाम यात्रियों से अपील की कि वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा को दोबारा शुरू करें। मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की।

उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
हल्द्वानी में दरक गया पुल
हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल बारिश के चलते दरक गया है। पुल के बीचोबीच गड्‌ढा बन गया। पुल के एक छोर पर खड़े लोगों ने दूसरे छोर से आ रहे बाइक सवार को इस बारे में अलर्ट किया। तब मोटरसाइकिल सवार वापस मुड़ा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में आपदा के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *