नई टिहरी : दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के झाडू के तिनके बिखर गए हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की करारी हार के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में उसके एक दशक लंबे शासन का अंत हो गया है।
बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। पिछले 3 विधानसभा चुनावों से दिल्लीवालों ने जिस पार्टी को अपने दिल में जगह दी थी, उसे आज सत्ता से बाहर कर दिया है। कहा कि दिल्ली में आखिरकार ‘मोदी मैजिक’ चल ही गया. कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व, विकास और भरोसे की जीत है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास के विजन पर भरोसा जताया है।
पैन्यूली ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए दिल्ली वासियों को बधाई दी है। केजरीवाल और उनकी पार्टी की करारी हार पर कहा कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोच्च माना गया है और जो भी अपने गुरु को धोखा देता है उसका यही हाल होता है चाहे वो छात्र हो या अन्य कोई व्यक्ति। कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया है कि प्रलोभन ज्यादा समय तक नहीं चलता है।