उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद से डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार का कार्यकाल छह वर्ष के लिए था, लेकिन मात्र डेढ़ साल बाद ही राकेश कुमार ने शनिवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, राकेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात कही

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार का डेढ़ साल का कार्यकाल खासा चर्चाओं में रहा। इस दौरान आयोग की तीन परीक्षाओं को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दोबारा कराना पड़ा तो वहीं आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर उन्हें न‌ई तिथियों पर आयोजित कराना पड़ा।

उपलब्धियों के तौर पर राकेश कुमार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के तर्ज पर कराने की व्यवस्था को लागू किया, जिससे कि उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *