राकेश राणा ने कहा- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जिस तरह की तैयारी की जा रही है उससे साफ झलकता है कि भाजपा के पास अब धीरे-धीरे अपनों का भी विश्वास उखड़ने लगा है। आरोप लगाया कि 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी विभागों और अधिकारियों का सहारा लेना पड़ रहा है।सरकारी तंत्र से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने को मजबूर किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है की जब पार्टी के कार्यकर्ता स्वत: स्फूर्त होकर अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए न पहुंचे तो माना जा सकता है कि नेताओं की लोकप्रियता गिर रही है। लेकिन अगर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का दुरुपयोग कर उन्हें गांव गली मोहल्लों से लोगों को जबरन बुलाना पड़े और खासकर उन लोगों को बुलाना पड़े जिनको की कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का लालच दिया गया हो तो यह अपने आप में बहुत बड़ी विडंबना है। कार्यक्रम की आड़ में करोड़ों रुपए की बर्बादी की जा रही है इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा।

Uttarakhand

उन्होंने जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कनाथ लगाकर अपनी नाकामियों को प्रदेश के मुखिया से छुपाया जा रहा है, यह गलत परंपरा है प्रदेश के मुखिया की नजर अगर कहीं पर जाएगी तभी जाकर उस क्षेत्र का विकास होता है।

Uttarakhand

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अगर इतना ताम झाम खर्च करने के बाद आप जिला मुख्यालय में रोड शो कर रहे हैं तो टिहरी जनपद की पीड़ा को भी समझे और यहां जिला चिकित्सालय से लेकर दूर दराज के गांव में स्वास्थ्य विभाग की हालत पर नजर जरूर डालें। कहा कि आज भी दूर दराज में प्रसव पीड़ा होने पर महिलाएं जच्चा बच्चा सहित अपनी जान गंवा देती है लेकिन सरकार के कान में जू नहीं रेंगता है। पूरे प्रदेश का जनमानस आज मूल निवास के लिए आंदोलित है अपने भू कानून के लिए सड़कों पर उदवलित है नौजवान भविष्य के लिए चिंतित हैं इसलिए यहां के युवा नौजवान मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस प्रदेश की भविष्य की दशा और दिशा को ठीक करें और जो वादा आपने 2022 के विधानसभा के चुनाव में और उससे पहले 2017 के विधानसभा के चुनाव में किया उन वादों को पूरा करें। नौजवान आज भी दर दर की ठोकरे खा रहा है। आपने वादा किया था कि हर साल 2 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देंगे। माता बहनों के सर का बोझ हल्का करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इस प्रदेश का अब अपने जल जंगल जमीन पर भी अपना हक नहीं रह गया है धीरे-धीरे बाहरी लोग इस पर अपना कब्जा जमा रहे हैं लिहाजा सरकार के मुखिया होने के नाते इस पर ध्यान देना चाहिए ना कि करोड़ों रुपए बर्बाद करके अपना स्वागत करना चाहिए।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *