स्कूली बच्चों ने पुलिस जवानों को बांधी राखी

Uttarakhand

कोटद्वार
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोटद्वार में रक्षाबंधन का कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रा बहनों ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांध मंगल कामना की।

शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोटद्वार में रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया।

इसके बाद स्कूली छात्राओं ने कोतवाली कोटद्वार में पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वहीं पुलिस जवानों की कलाइयों पर स्कूली बच्चों की राखी सजते ही उनकी खुशियां बढ़ गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष जोशी, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही सशस्त्र बलों के जवानों का सम्मान और बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी। बाद में पुलिस जवानों ने स्कूल के प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया।


रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिक्षक मनीष मधवाल, वेद प्रकाश बुड़ाकोटी, विकास राजपूत, राहुल शर्मा, सत्यपाल सिंह तथा छात्राएं याशी, शालिनी, नैन्शी, दीपशिखा, ईशा, रितु, संस्कृति, नेहा, अंशिका आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *