तहकीकात : फिर उड़ी ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी की मौत के निधन की अफवाह, ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी ने कही यह बात

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो
नई दिल्ली

कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर रामानंद सागर का प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के निधन की मंगलवार देर रात्रि को अफवाह चारों तरफ आग की तरह फैल गई। इस खबर से लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी बहुत दुःखी हैं। बुधार को सुनील लहरी ने फैन्स और अन्य लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की झूठी खबरें और अफवाहें फैलाना बंद करें।

Uttarakhand

‘रामायण’ में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरविंद त्रिवेदी की तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘आजकल कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से। उपर से अरविंद त्रिवेदी जी ‘रावण’ की झूठी खबर। झूठी खबरें फैलाने वालों से मेरी प्रार्थना है कि इस तरह की खबरें न फैलायें। भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें।

Uttarakhand

बता दें कि पिछले साल लाकडाउन के समय भी अरविंद त्रिवेदी के मौत की अफवाह उड़ी थी। उस वक्त उनके भतीजे ने ट्विटर पर सफाई दी थी कि वह बिल्कुल ठीक हैं। अरविंद त्रिवेदी ने रावण का दमदार रोल निभाया था।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *