राममय हुआ लाडेसर आश्रम: बांटे जा रहे निशुल्क घी के दीपक

चंबा: लाडेसर आश्रम में आयोजित श्री रामोत्सव कार्यक्रम में राम धुन पर उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो गए। भजन कीर्तन से पूरा माहौल राममय हो गया। जय श्रीराम के नारों के घोष से माहौल गूंज उठा। लोग राम भक्ति की रसधार में बहते हुए नजर आए।
भजन कीर्तन करते लाडेसर आश्रमवासी
भजन कीर्तन करते लाडेसर आश्रमवासी
अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास से टिहरीवासी पुलकित हैं। ‘श्रीरामोत्सव’ में लाडेसर आश्रम में लोगों की आंखों में यह उत्साह झलक रहा था। हनुमान चालीसा के साथ आयोजन शुरू हुआ।
भजनों का सिलसिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोग श्रीराम की भक्ति में डूबते चले गए। रामभक्त कभी हाथ जोड़ते तो कभी उत्साह से जयश्रीराम का जयकारा लगाने लगते। वहीं, रामायण की प्रस्तुति ने नयनों के कोर भिगो दिए। ऐसा उत्साह और ऊर्चा का संचार कार्यक्रम के अंत तक नजर आया।
आश्रम संचालिका मंजू शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव की तिथि है। श्रीरामोत्सव पर हर गांव-कस्बे, देव मंदिर में दीपोत्सव मने, इसके लिए आश्रम की ओर से, 11,000 घी के निशुल्क दीपक वितरित किए जा रहे हैं। कहा कि भगवान श्री रामचंद्र चिर सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक हैं। भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है जो कि कई दशक पुराना संकल्प पूर्ण होगा। इस मौके पर अरुण, जय, अभिषेक, विष्णु, मुकेश, पंकज, अनीता, सुनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *