नई टिहरी।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादनार्थ आज एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान (आईएएस), नवजोत पाल सिंह रंधावा (आईएएस) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में तृतीय चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। रेण्डामाइजेशन के बाद सूची का प्रिंट आउट निकालकर संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
रेण्डामाइजेशन के दौरान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रतापनगर के सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान (आईएएस) एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेन्द्रनगर, टिहरी एवं धनोल्टी के सामान्य प्रेक्षक नवजोत पाल सिंह रंधावा (आईएएस) ने जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों से पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं वापसी, वाहन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कौन सी पोलिंग पार्टी कौन से पोलिंग बूथ पर जायेगी। साथ ही माइक्रो ऑब्जर्बरों का तथा सखी बूथ वाली पोलिंग पार्टियों का भी रेंडमाइजेशन हो गया है। कहा कि इसी के अनुसार पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु विधान सभा वाइज प्लैक्स बनाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि वाहनों पर चस्पा किये जाने वाले स्टीकर पर विधान सभा का नाम, वाहन संख्या, पोलिंग पार्टी का नाम एवं मतदेय स्थल का नाम स्पष्ट अंकित हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पालाग्रस्त सड़कों पर चूने का निरन्तर छिड़काव करते रहें। कहा कि पोलिंग पार्टियों की वापसी वाले रूटों पर 14 फरवरी को विशेष रूप से चूने का छिड़काव करें और फोटोग्राफ्स् भी उपलब्ध करायें।
इस मौके उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।