रानीचौरी: देवी मंदिर में चोरी का खुलासा, एक शातिर गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: रानीचौरी स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में बीती रात को हुई चोरी की वारदात का थाना चंबा पुलिस ने पर्दाफाश किया हैै। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने की नथ, दो चांदी छत्र व व दान पात्र से चोरी नकदी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि गत गुरुवार को लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल पुत्र हाल निवासी वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी चम्बा, टिहरी गढ़वाल ने थाने में महाविद्यालय के परिसर में स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से माता की सोने की नथ, दो चांदी छत्र व नकली गले का हार आदि व दान पात्र से नकदी चोरी के संबंध में तहरीर दाखिल की। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु.अ.स. 16/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल चोरी के खुलासे हेतु आदेशित किया गया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक टिहरी के निर्देशन में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर रानीचोरी रोड से रात्रि करीब 8.00 बजे चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम सोंदकोटी बादशाहीथौल थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल बरामद की गई। अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 लोहे आरी की पत्ती भी बरामद की है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला,  SI प्रवीण कुमार,  हे0का0 मदन कन्याल, हे.का. वीरेंद्र प्रसाद, का. दिनेश, का. विजयपाल रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *