धनोल्टी का रण: पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भरी हुंकार, कहा-महंगाई और बेरोजगारी भाजपा सरकार की उपलब्धि

नई टिहरी।

Uttarakhand

धनोल्टी विधानसभा की द्वारगढ़ न्याय पंचायत के “गरखेत”में आज कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रचार किया। इसके बाद गरखेत में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘कहा कि यही वक्त है इनसे जवाब मांगने का कि इन्होंने पाँच साल में जनता का क्या काम किया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। कहा कि भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो गई है और अब परिवर्तन का समय आ गया है। कहा कि कांग्रेस ने अपने अनुभवी 40 साल पुराने कार्यकर्ता जोत सिह बिष्ट को टिकट देकर सम्मानित किया है। अब आप सबकी जिमेदारी है बिष्ट को चुनाव जिताइये। मैं आप सबके सम्मान की रक्षा करूँगा और कांग्रेस की सरकार बनते ही धनोल्टी विधानसभा का समग्र विकास होगा”

Uttarakhand
Uttarakhand

कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिह बिष्ट ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपील कि “पार्टी ने मुझ पर 40 सालों की सेवा करने पर भरोसा कर टिकट दिया है, इस भरोसे की आप सभी रक्षा करना,मैंने पहले ही कहा था यदि आपने आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाया तो मैं आपके इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध रहकर इस विधानसभा को विकास कार्यो में प्रथम विधानसभा के रूप में स्थापित करूँगा, मुझे काम करने का अनुभव हासिल है,मैं किसी साथी को निराश नही होने दूंगा, हम रसोई गैस के दाम ₹500/ रुपये से ऊपर नही जाने देंगे, नोजवानों को रोजगार देंगे। कहा कि मैं अपने साथियों मनमोहन मल्ल, डॉ वीरेंद्र रावत, जोत सिह गुनसोला, अखिलेश उनियाल, जोत सिह रावत, दर्शन नोटियाल, सुरेंद्र रावत, राजबाला असवाल, चमन दास सहित सभी कांग्रेस परिवार के साथियों का आभारी हूँ कि आप सभी पूरे मनोयोग से मुझे जिताने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, दीप चंद सजवाण, अतोल सिह गुसाँई, उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *