टिहरी का रण: धन सिंह नेगी का दिवाड़ा, नकोट में हुआ भव्य स्वागत:शान्ति प्रसाद भट्ट

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी।

टिहरी विधानसभा से कांग्रेस उमीदवार डॉ धन सिह नेगी आज जनसंपर्क अभियान के तहत चम्बा ब्लॉक के दिवाड़ा गाँव पहुँचे जहाँ उनका ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान माणदा, नकोट, छाती, कोटी, फैगुल, तुंगोली, जगेठी/टिंगरी, खाल/खण्डकरी, बनगोली, मणोगी, कैंछू, कोटद्वारा, दिगोठि ग्रामो का भृमण है।

Uttarakhand

दिवाड़ा, नकोट में नेगी ने कहा कि “मेरे साथ भाजपा ने अन्याय किया है”। मैं कांग्रेस नेतृत्व का आभारी हूँ उन्होंने मुझे गले लगाया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का टिकट दिया, मैंने अपने कार्यकाल के दौरान निराश्रित बेटी/बहनों की शादी में माँग टिके,अनु जाति परिवारों के हाथों को मजबूत कर अपनी संस्कृति को मजबूत रखा और ढोल दमाऊ वितरित किये, सड़क, बिजली ,पानी के कामों के साथ साथ मैंने लगातार विधानसभा में प्रश्न लगाकर जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को मजबूर किया, मैं लगातार पांच सालों तक जनता के सुख दुख में साथ रहा।

Uttarakhand

 इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, नई टिहरी की नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम पँवार, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, पूर्वमें कांग्रेस उमीदवार रहे नरेन्द्र चंद रमोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद बेलवाल, वरिष्ठ नेता अरविंद मोहन सकलानी, रजनी भट्ट, शीवी भण्डारी, महाजन सिह पँवार, धनवीर सिह नेगी, अमर देव बडोनी, अमर सिंह, पंचम मखलोगा आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *