उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। गांवों की चैपालो में जीत हार के गुणा भाग में ग्रामीण जुट गए हैं। गांवों में गली और कूचों में चुनाव को लेकर राजनीति भी अब गर्मा गई है। वहीं, लोगो में कौन बनेगा विधायक इसे लेकर भी तर्क और कुतर्कों का दौर शुरू हो गया है।
नई टिहरी।
उजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत का दावा है कि टिहरी विधानसभा सीट का चुनाव पार्टी उम्मीदवार विकास के आधार पर जीतेगा। उन्होंने टिहरी में हुए विकास कार्यों के नाम पर मतदान करने की अपील की।
गुरुवार को मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत ने कहा कि विकास को प्राथमिकता मानकर उजपा चुनाव मैदान में उतरी है। कहा कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता ने विकास और रोजगार के नाम पर मत देने का मन बना लिया है। कहा कि जनता पिछले प्रतिनिधियों के समय में हुए विकास कार्यों की तुलना कर रही है। कठैत ने पूर्व मंत्री और उजपा के टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी दिनेश धनै के कार्यकाल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व पर्यटन मंत्री धनै ने टिहरी विधानसभा ने अपने कार्यकाल में लगभग तीन हजार युवाओं को रोजगार दिया। इसके साथ ही धनै ने सुरसिंगधार में बीएससी नर्सिंग कालेज की स्थापना, कोटी कालोनी में पर्यटन को बढ़ावा देना, चंबा में करोड़ों की लागत से पार्किंग का निर्माण, नई टिहरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान की स्थापना, नकोट में आईटीआई की स्थापना सहित कई कार्य किए थे। कहा कि इन कार्यों के आधार पर पूर्व मंत्री जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए नए लोग लगतार उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।