अहमदाबाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आज सुबह भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों के निकलने से पहले मंदिर में मंगला आरती और पूजा पाठ किया। ‘मंगला आरती’ परंपरा सालों से चली आ रही है। दो साल के बाद बगैर कोरोना प्रतिबंधों के लाखों लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। लाखों भक्त इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
अहमदाबाद रथयात्रा की ये है खासियत
अहमदाबाद की भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की खासियत ये है कि रथयात्रा में सबसे पहले 17 हाथी, 101 ट्रक में भगवान जगन्नाथ की अलग-अलग झांकिया निकाली जाती हैं। उधर, मंगला आरती में शामिल होने के बाद अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में सम्मिलित होकर महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया। रथ यात्रा के शुभ अवसर पर यहां आकर महाप्रभु की आराधना करना मेरे लिए हमेशा एक विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभूति का क्षण होता है। महाप्रभु सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें। जय जगन्नाथ।