बजट 2023 पर प्रतिक्रिया: बीजेपी नेता प्रमोद उनियाल बोले- बजट से पूरा होगा हर वर्ग का सपना

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश किया। बजट में लगभग सभी तबके के लोगों को सौगात दी गई हैं। वहीं, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल ने बजट की तारीफ की है। कहा कि इस बार का बजट आम आदमी के लिए खास साबित होता नजर आ रहा है। विकास की रफ्तार के साथ सुधारों पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। नई टैक्स व्यवस्था में सात लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। डिजिटल इंडिया को बढ़ाने के लिए बजट के अंतर्गत विशेष कदम उठाने का प्रावधान किया गया है जो तकनीकी क्षेत्र में भारत को दुनिया के अग्रणी देशों में स्थापित करेगा।

“हर वर्ग का सपना पूरा होगा”

डॉ प्रमोद उनियाल ने कहा, “बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा।” ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग का और हर राज्य का कल्याण निहित है। बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान देश का मार्गदर्शन करेंगी। यह एक नए भारत की नींव रखने वाला और 130 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करने बजट है। “

डॉ प्रमोद उनियाल के मुताबिक, भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रारंभ करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, ऐसा इस बजट में प्रावधान किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र में युवाओं को नए व्यवसाय खोलने में सहायता मिलेगी।

कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत करने से युवक व युवतियों में कुशलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेलवे के लिए पूंजीगत परिव्यय को बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो अब तक का सर्वाधिक आवंटन है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर बड़े ऐलान किए गए हैं। इससे पूंजीगत व्यय पर जोर दिया गया है। पर्यटन को लेकर बजट में विशेष प्रावधान करने से पर्यटन एवं यात्रा उद्योग का विकास एवं विस्तार होगा। इसके अंतर्गत वन डिस्टिक, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *