एनआरएलएम के तहत कार्य कर रहे समूह को नहीं मिल पा रहा समुचित लाभः मोर्चा  

विकासनगर:  समूह के रूप में कार्य कर रही महिलाओं ने योजना का शत प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों को दिए जाने, योजनाओं का लाभ कुछ खास चेहतों को दिए जाने के खिलाफ एवं अनियमितता को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा।

Uttarakhand

जिस पर मोर्चा अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया। नेगी ने कहा कि उक्त योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं को रोजगार से आर्थिक संपन्नता, उनके विकास एवं वास्तविक जरूरतमंद यथा गरीब, विकलांग व विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाने को लेकर स्वयं सहायता समूह को जागरूक होने की  आवश्यकता है, जिससे  योजना का शत प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों को मिल सकें।
जानकारी के अभाव में वास्तविक जरूरतमंद महिलाओं का हक कुछ सेटिंग बाज उठा रहे हैं, जिसका पोस्टमार्टम किया जाना जरूरी है। समूहों की क्लस्टर अध्यक्ष कल्पना बिष्ट ने भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि योजनाओं में जैसे जूट बैग बनाने, टेक होम राशन पैकिंग योजना एवं अम्मा कैंटीन इत्यादि का कार्य उसके टेंडर आदि का स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मालूम नहीं पड़ता, जिस कारण वे वंचित रह जाती हैं द्य ’इनकी प्राथमिकता समूह से जुड़ी अति गरीब,विधवा बहनो ओर विकलांगो को दी जानी चाहिए..अभी पचतच के पदों का चुनाव हुआ उसका भी गाँव के संगठनों को कोई जानकारी नही। उसका लाभ भी चेहतों ने उठाया।

Uttarakhand
Uttarakhand

गाँव की सक्रिय बहनो को उनके काम का मेहनताना नही देते,  जिनको मिलता है वो भी पूरा नही मिलता द्य सालों के मेहनताने पेंडिंग पड़े हैं। सहायता समूह को स्टार्टअप फंड एवं  प्रशिक्षण भी  सही समय पर नहीं मिल पाता। ’प्रशिक्षण मांगते रहो , यदि आ गया तो उसके मापदंड ऐसे हैं, जिनका सर है ना पैर’द्य  कार्यक्रम में- दीपा रावत, रोशनी, सुनीता गुसाईं, सरिता भट्ट, रीना, सुमन नेवली, मंजू, नीरू त्यागी, सोनी, राखी,बीना, कला देवी, निर्मला, पूनम, शशि, इमराना, सलमा, माधुरी, नीतू रानी, बिंद्रा, अनीता चैहान, सुनीता, करनजीत, बालेश्वरी देवी, कमला देवी, मोनिका, सोनिया, आमो देवी, उषा, लक्ष्मी, सतीश, मीरा आदि थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *