गड़बड़झाला : एसआईटी जांच की संस्तुति, सहकारी बैंक बोर्ड के फैसले से मचा हड़कंप

 

Uttarakhand
Subhash Ramola, Chairman

नई टिहरी।

वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी करने वाले तीन साधन सहकारी समितियों पर टिहरी जिला सहकारी बैंक बोर्ड ने शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैंक बोर्ड की बैठक में वित्तीय अनियमितताओं की तह में जाने के लिए एसआईटी जांच की संस्तुति की गई है। बैंक बोर्ड के इस फैसले के बाद साधन सहकारी समितियों में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने तीन साधन सहकारी समितियों में पूर्व हुई अनियमितताओं की एसआईटी जांच का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया। बोर्ड बैठक में बताया गया कि पिछले 8-10 वर्ष से जिले की भिलंगना ब्लॉक के मैगाधार, जाखणीधार ब्लॉक के नेल्डा और सादणा साधन सहकारी समितियों लगातार वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही है।

वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बैंक बोर्ड के सदस्यों ने बैठक में भारी रोष व्यक्त किया। अध्यक्ष से बैंक उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने की पुरजोर मांग की। जिस पर अध्यक्ष रमोला ने कहा कि किसी भी खाताधारक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हरिद्वार जिले में एसआईटी साधन सहकारी समितियों में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रही है। इसी तरह अब टिहरी जिले में भी एसआईटी तीनों साधन सहकारी समितियों में हुई गड़बड़ी की जांच करेगी। बैंक प्रशासन की ओर से जल्द ही इस मामले में पुलिस को पत्र भेजा जाएगा।

डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि सभी साधन सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। समितियां ऑनलाइन होने के बाद उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *