भर्ती घोटाले ने पकड़ा तूलः कांग्रेसियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को काले झंडे दिखाकर किया विरोध

नई टिहरी। 

Uttarakhand

भर्ती घोटाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रभारी मंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के काफिले को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई। पुलिस सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।

शनिवार को शहरी विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज टिहरी में पीएम मोदी के जन्म दिन सहित कई सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इससे पहले कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया है। प्रदेश में भर्ती घोटाले से आक्रोशित कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। जैसे ही नारेबाजी शुरू हुई तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन नहीं रोका, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

काले झंडे दिखाकर विरोध करने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, अल्पसंख्यक विभाग समन्वयक आशा रावत, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन समेवाल, तनीषा रावत, अमन राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *