राहत: इंडियन ऑयल का सौर चूल्हा लॉन्च, अब खाना पकाना होगा बेहद सस्ता

नई दिल्ली

Uttarakhand

सरकार की ओर से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक खास तरह का सौर चूल्हा लॉन्च किया है। इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन दिया गया है। यह चूल्हा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलेगा। इससे खाना पकाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होगी। न लकड़ी और न हीं गैस। यह चूल्हा सूर्य की किरणों से चार्ज होगा और खाना पकाएगा।

इस सोलर स्टोव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खरीदने के लिए सिर्फ एक बार पैसे देने हैं, एक बार खरीदने के बाद इस पर और कोई लागत नहीं आने वाली है, इसके अलावा इसका अलग से कोई मेंटेनस चार्ज भी नहीं है। इस स्टोव को फॉसिल फ्यूल के विकल्प तौर पर देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आवास पर एक समारोह का आयोजन कर इस स्टोव का डेमो दिलवाया, जहां उन्होंने इस चूल्हे पर थ्री-कोर्स मील बनवाकर दिखाया है।

कैसे करता है काम?

Uttarakhand

यह चूल्हा (Surya Nutan) स्टोव सौर कूकर से अलग है, क्योंकि इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है। इस सोलर कूकिंग स्टोव ‘Surya Nutan’ को इंडियन ऑयल के फरीदाबाद के अनुसंधान और विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है। यह हमेशा रसोई में ही रख सकते हैं, इसका एक केबल बाहर या छत पर रखे PV पैनल के माध्यम से कैप्चर की गई सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *