नई दिल्ली
सरकार की ओर से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक खास तरह का सौर चूल्हा लॉन्च किया है। इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन दिया गया है। यह चूल्हा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलेगा। इससे खाना पकाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होगी। न लकड़ी और न हीं गैस। यह चूल्हा सूर्य की किरणों से चार्ज होगा और खाना पकाएगा।
इस सोलर स्टोव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे खरीदने के लिए सिर्फ एक बार पैसे देने हैं, एक बार खरीदने के बाद इस पर और कोई लागत नहीं आने वाली है, इसके अलावा इसका अलग से कोई मेंटेनस चार्ज भी नहीं है। इस स्टोव को फॉसिल फ्यूल के विकल्प तौर पर देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आवास पर एक समारोह का आयोजन कर इस स्टोव का डेमो दिलवाया, जहां उन्होंने इस चूल्हे पर थ्री-कोर्स मील बनवाकर दिखाया है।
एक और कदम सतत ऊर्जा की और हर घर के लिए एक नया दौर सूरज के किरणों की शक्ति नूतन बनेगी अब सब के लिए निर्मल साधन
Wonderful to see @HardeepSPuri wield a ladle for the cause of sustainable energy for all ! https://t.co/xvHe47UWcq— Lakshmi M Puri (@lakshmiunwomen) June 23, 2022
कैसे करता है काम?
यह चूल्हा (Surya Nutan) स्टोव सौर कूकर से अलग है, क्योंकि इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है। इस सोलर कूकिंग स्टोव ‘Surya Nutan’ को इंडियन ऑयल के फरीदाबाद के अनुसंधान और विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है। यह हमेशा रसोई में ही रख सकते हैं, इसका एक केबल बाहर या छत पर रखे PV पैनल के माध्यम से कैप्चर की गई सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करता है।