हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बगड़धार में आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हाईवे खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बुधवार रात्रि को बगड़धार के निकट भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मलबा आने से बाधित हो गया। एनएच की टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने और कोहरे के कारण एनएच नहीं खोला जा सका। जिस पर भद्रकाली, चम्बा में ट्रैफिक रोक दिया गया था।
देर रात्रि को एक मरीज को ले जा रहे वाहन के फंसने के कारण एनएच की टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह हाईवे को सुचारू किया। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि NH94 चम्बा-ऋषिकेश यातायात हेतु सुचारू है।