उत्तराखंड: सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मिली राहत, छुट्टी में शस्त्र जमा करने नहीं जाना पड़ेगा

देहरादून

Uttarakhand

सुरक्षा में तैनात गनर शैडो को अब छुटी के दिनों में शस्त्र जमा नहीं करना पड़ेगा। छुट्टी के दिनों में वे नजदीकी थानों या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा कर जा सकेंगे। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवदेन पत्र भेजकर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार की एक और पहल पुलिकर्मियों के लिए राहत भरी है। सुरक्षा में नियुक्त शैडो, गनर को अब छुट्टी पर जाने से पहले अपने शस्त्र को जमा करने नहीं जाना पड़ेगा। अपने नियुक्ति जनपद, नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा कर जा सकेंगे छुट्टी।

Uttarakhand
Uttarakhand

सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित महानुभाव के एक जनपद से अन्य जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यदि उनकी सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को इमरजेंसी में अवकाश चाहिए, तो वह अपने नियुक्ति जनपद को व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवदेन पत्र भेजकर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं। अवकाश पर जाने से पहले शैडो/गनर को शस्त्र जमा करने अपने नियुक्ति जनपद भी नहीं जाना होगा। वह नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा करके अवकाश पर जा सकेंगे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *