राहतः ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नए स्लाइडिग जोन का ट्रीटमेंट शुरू

नई टिहरी।

Uttarakhand

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों को जल्द ही नए स्लाइडिग जोन और डेंजर जोन से राहत मिल सकेगी। बीआरओ ने हाईवे पर भिन्नू गदेरा, नागणी और चंबा में स्लाइडिंग और डेंजर जोन का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।

टिहरी जनपद में आल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लेकिन आल वेदर रोड बनने के बाद अभी भी ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कई नए डेंजर जोन सक्रिय हो गए हैं। जिस कारण हाइवे पर आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है।

बताते चलें कि पिछली बरसात में फकोट के पास भिन्नू गदेरे में राजमार्ग का करीब 40 मीटर हिस्सा ही बह गया था। इसके कारण चार दिन तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह बंद रही थी। अब बीआरओ ने हाईवे पर फकोट के पास भिन्नू गदेरे में क्षत्तिग्रस्त सड़क का मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एनएच पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है।

वहीं, नागणी के निकट भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। पिछले दिनों यहां भारी चट्टानें हाइवे पर आ गई थी। अब बीआरओ पहले इन चट्टानों को तोड़ने का काम कर रहा है। इनको हटाने के बाद सुरक्षा दीवार लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

चंबा में भी सुरक्षा कार्य हुआ शुरू

चंबा में मुख्य बाजार के निकट गंगोत्री हाईवे एक छोर से धंसने की वजह से आवागमन में खतरा बना हुआ है। साथ ही हाइवे संकरा होने के कारण जाम भी लग रहा है।  बीआरओ ने यहाँ पर सुरक्षा दीवार लगाने का काम शुरू कर दिया गया।

इनका क्या है कहना-

बीआरओ के जेई प्रवीन पाटिल ने बताया कि फकोट के निकट भिन्नू खाले में एनएच पर सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बताया कि नागणी में पहाड़ी से आए भारी भरकम बोल्डरों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षा कार्य कार्य किया जाएगा। चंबा में सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *